Required Materials for Worshiping Mother Durga in Navratri

Durga Saptashati Parayana

नवरात्रि में मां की दुर्गा की पूजा के लिए आवश्यक सामग्री

सबसे जरूरी चीज है मां दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर। इसके अलावा लाल रंग मां दुर्गा का सबसे खास रंग माना जाता है। इसलिए पूजा में आसन के तौर पर लाल रंग के कपड़े का इस्तेमाल करें। 
 
अन्य सामग्री में- फूल, फूल माला, आम के पत्ते, बंदनवार, पान, सुपारी, लौंग, बताशा, हल्दी की गांठ, थोड़ी पीसी हुई हल्दी, मौली, रोली, कमलगट्टा, शहद, शक्कर, पंचमेवा, गंगाजल, नैवेध, जावित्री, नारियल जटा वाला, सूखा नारियल, नवग्रह पूजन के लिए सभी रंग या फिर चावलों को रंग लें, दूध, वस्त्र, दही, पूजा की थाली, दीपक, घी, अगरबत्ती आदि सामान पहले से ही एकत्रित करके रख लें। 
 
कलश स्थापना के लिए सामग्री
नवरात्रि में कलश स्थापना का विशेष महत्व है। कलश में भगवान गणेश के अलावा नक्षत्र, ग्रह विराजमान होते हैं। मान्यता है कि कलश में गंगाजल के अलावा तैतीस कोटि देवी-देवता विराजमान होते हैं। ऐसे कलश स्थापना बेहद शुभ माना जाता है। इसके लिए मिट्टी, मिट्टी का घड़ा, मिट्टी का ढक्कन, कलावा, जटा वाला नारियल, जल, गंगाजल, लाल रंग का कपड़ा, एक मिट्टी का दीपक, मौली, थोड़ा सा अक्षत, हल्दी-चूने से बना तिलक आदि की जरूरत पड़ेगी।  
 
मां दुर्गा के सोलह श्रृंगार की लिस्ट
नवरात्रि में मां दुर्गा के सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व होता है। श्रृंगार के सामान में लाल चुनरी, लाल चूड़ियां, सिंदूर, बिंदी, काजल,  मेहंदी, महावर, शीशा, बिछिया, इत्र, चोटी, गले के लिए माला या मंगलसूत्र, पायल, नेल पेंट, लिपस्टिक, रबर बैंड, नथ, गजरा, मांग टीका, कान की बाली, कंघी, शीशा आदि पहले से ही रख लें।
 
अखंड ज्योति के लिए सामग्री 
यदि आप अखंड ज्योति जलाना चाहते हैं, तो पीतल या मिट्टी का साफ दीया, जोत के लिए रूई की बत्ती, रोली या सिंदूर, चावल जरूर रखें।
 
हवन सामग्री दुर्गा पूजा

नवमी के दिन मां दुर्गा की प्रसन्नता के लिए हवन के लिए आवश्यक सामग्री के रूप में सबसे जरूरी है हवन कुंड । हवन में हविष्य के लिए धूप, जौ, नारियल, गुग्गुल, मखाना, काजू, किसमिस, छुहारा, मूंगफली, बेलपत्र, शहद, घी, सुगंध, अक्षत चाहिए। इन सभी को मिलकर हविष्य बना लें, हविष्य उसे कहते हैं जिन्हें हवन के दौरान अग्नि में डालते हैं। हवन के लिए अग्नि प्रज्जवलित करने लिए रूई, आम की लकड़ी, चंदन की लकड़ी, कर्पूर और माचिस चाहिए।

epujakart

all author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are makes.